
इस मैच में दिल्ली के खिलाफ कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 154 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके जवाब में दिल्ली की टीम के लिए सलामी पारी के तौर पर शिखर धवन व पृथ्वी शाॅ मैदान पर उतरे व कोलकाता के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। शिवम मावी ने पहली गेंद वाइड ही डाल दी। इसके बाद तो शिवम की गेंद पर चौकों की बारिश ही हो गई। मालूम हो खास बात तो यह रही की शिवम की अगली 6 गेंदों पर पृथ्वी ने लगातार 6 चौके जड़ दिए। इस तरह से उन्होंने एक ओवर में 25 रन बटोरे। आईपीएल में अपनी इस शानदार पारी के साथ ही पृथ्वी 6 गेंदों पर 6 चौके लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ये कारनामा सबसे पहले तो अजिंक्य रहाणे ने किया था। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ एक आईपीएल मैच में साल 2012 में 6 गेंदों पर 6 चौके जड़े थे।
ये रिकॉर्ड तोड़ने वाले बने तीसरे खिलाड़ी
बता दें कि इंग्लिश बल्लेबाज ल्यूक राइट जो कभी पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते थे, उन्होंने साल 2013 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 चौके जड़े थे। वे ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। वहीं अब तीसरा स्थान पृथ्वी ने हासिल कर लिया है। ल्यूक ने अपनी धुआंधार पारी खेलते हुए लगातार 10 गेंदों पर 34 रनों की बारिश कर दी थी। बता दें कि पृथ्वी ने महज 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने का कारनामा भी अपने नाम किया है। इस तरह से वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
महज 18 गेंदों पर ही पूरा किया अर्धशतक
इस लिस्ट में क्रिस मॉरिस का नाम भी है। दरअसल उन्होंने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ महज 17 गेंदों में ही अपना अर्धशतक बना लिया था। वहीं ऋषभ पंत ने साल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में सिर्फ 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाने का काम किया है। बता दें कि पृथ्वी शाॅ ने 18 गेंदों में 8 चौके व एक छक्के के दम पर अपना अर्धशतक पूरा किया है।
ऋषभ वर्मा