IPL SPECIAL: खिलाड़ियों ने जिस टीम की तरफ से खेला, उसी के बन गए कोच

IPL SPECIAL : इन खिलाड़ियों ने जिस टीम की तरफ से खेला, उसी टीम के बन गए कोच #tosnews

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मंच अगर कोई है तो वो IPL ही है। IPL में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर के क्रिकेटर्स में होड़ मची रहती है लेकिन कुछ ही खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। इस लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को पैसे के साथ नाम बनाने का सुनहरा मौका भी मिलता है। कुछ ऐसे भी खास खिलाड़ी हैं जिन्होंने जिस टीम के लिए मैच खेला था, आगे जाकर उन्हें उसी टीम का कोच बनने का मौका भी मिला। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही खुशकिस्मत खिलाड़ियों के बारे में। #tosnews

KKR के कोच हैं Brendon McCullum #tosnews

IPL के इतिहास के पहले मैच में Brendon की 156 रनों की पारी को भला कौन भूल पाया है। brendon की यह पारी KKR के लिए खेलते हुए आई थी। इसके बाद Brendon कई IPL टीमों की तरफ से खेले हैं। साल 2020 में Jacques Kallis के कोच पद छोड़ने के बाद Brendon को ही KKR का हेड कोच नियुक्त किया गया था। brendon इस सीजन में भी कोलकाता को अपने टिप्स देते नजर आएंगे। #tosnews

Daniel Vettori ने की थी RCB की कप्तानी, फिर बने कोच #tosnews

Daniel vettori ने IPL करियर की शुरआत दिल्ली डेयरडेविल के साथ की थी। 2011 के IPL में RCB ने उन्हें बतौर अपना कप्तान बनाकर टीम के साथ जोड़ा था। RCB ने उन्हें 2012 के IPL में भी अपने साथ बनाए रखा था। इसके बाद 2014 में उन्हें RCB का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। मालूम हो Daniel साल 2018 तक इस भूमिका में बने रहे। #tosnews

Ricky Ponting ने बनाया मुंबई को चैंपियन #tosnews

ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्वकप दिलाने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने kolkata night riders के लिए IPL में डेब्यू किया था। फिर 2014 में mumbai indians ने ponting को बतौर कप्तान अपनी टीम में जोड़ा था। खराब फॉर्म की वजह से ponting सारे मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन टीम ने इस दिग्गज खिलाडी को 2014 में अपना कोच नियुक्त किया था। पोंटिंग के टीम का कोच बनने के दौरान ही MI ने 2015 का टाइटल अपने नाम किया था। साल 2016 तक पोंटिंग बता दें कि टीम के कोच के पद पर बने रहे थे। हालांकि पोंटिंग इस वक़्त delhi capitals टीम के हेड कोच है। #tosnews

कोच के रूप में सफलता नहीं मिली Jacques Kallis को #tosnews

IPL में Kallis KKR और RCB के लिए खेल चुके है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास के बाद 2016 में उन्हें KKR का हेड कोच बनाया गया। लेकिन कोच के रूप उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हुई जो खिलाड़ी के तौर पर मिली। इसी लिए उन्हें 2019 IPL के बाद से इस पद से हटा दिया गया। #tosnews

Stephen Fleming #tosnews

Stephen Fleming साल 2008 में IPL की शुरुआत से ही चेन्नई टीम का हिस्सा रहे है। 2008 और 2009 के सीजन में फ्लेमिंग टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े रहे। फिर साल 2010 से लेकर अभी तक वह चेन्नई को अपनी कोचिंग टिप्स दे रहे हैं। Stephen Fleming और Dhoni की जोड़ी की IPL में हमेशा से ही चर्चा होती रहती है। इस जोड़ी ने CSK को तीन बार चैंपियन बनाया है। #tosnews

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com