IPL Controversies: हरभजन ने बीच मैदान जड़ा था थप्पड़

#IPL, #tosnews, Harbhajan, #cricket, league

IPL Controversies: हरभजन ने बीच मैदान जड़ा था थप्पड़, तो शाहरुख ने की ग्राउंड स्टाफ संग मारपीट #tosnews

साल 2008 में स्टार्ट हुई इस लीग का 14 वां संस्करण 9 अप्रैल से RCB और Mumbai Indians के बीच होने जा रहे मैच से स्टार्ट होने जा रहा है। IPL की चकाचौंध ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने पर मजबूर किया है लेकिन कई ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज भी हुई हैं जब इस लीग को दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ा है। तो चलिए जानते हैं वो 5बड़े विवाद जिनकी वजह से IPL को मोस्ट कंट्रोवर्सिअल लीग के नाम से भी जाना जाता है। #tosnews

जब IPL बनाने वाले को ही करना पड़ गया निलंबित #tosnews

 

ललित मोदी IPL को जन्म देने वाले व्यक्ति हैं लेकिन साल 2010 में उन पर मैच फिक्स करने के साथ-साथ IPL में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे थे। जिस वजह से BCCI ने उन्हें उनके पद से तुरंत निलंबित कर दिया था। साल 2013 में उन पर लगे सारे आरोप सही भी साबित हुए थे जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से जुडी सभी गतविधियों में सम्मिलित होने से जीवन भर के लिए बैन कर दिया गया। बता दें कि ललित मोदी तबसे लंदन में ही रह रहे हैं। #tosnews

Harbhajan Singh ने बीच मैदान में S. Sreesanth को मारा था थप्पड़ #tosnews

Harbhajan और shreesanth को थप्पड़ मारने के विवाद को IPL का पहला विवाद भी कहा जा सकता है। IPL के पहले सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए Harbhajan ने पंजाब के खिलाड़ी Shreesanth को बीच मैदान में किसी कारण से थप्पड़ मार दिया था। उस वक्त shreesanth को सभी क्रिकेट प्रेमियों ने बीच मैदान में फूट-फूट कर रोते देखा था। हालांकि harbhajan को अपनी इस हरकत के लिए बचे हुए शेष 11 मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था। harbhajan की इस हरकत से पूरे विश्व में IPL व देश की किरकिरी हुई थी। #tosnews

IPL पर लगा स्पॉट फिक्सिंग जैसा गंदा दाग #tosnews

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग पर 2013 में सबसे बड़ा दाग लगा था। IPL के तीन खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे थे। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज Shreesanth और राजस्थान के खिलाडी अंकित चव्हाण और अजित चंदीला को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। आरोप साबित होने के बाद बीसीसीआई ने इन तीनो खिलाड़ियों पर क्रिकेट की सभी गतविधियों में हिस्सा लेने से जीवन भर का बैन लगा दिया था। हालांकि श्रीसंत ने BCCI के इस फैसले को कोर्ट में चैलेंज किया था जिसके बाद उनकी सजी कम भी कर दी गई थी। #tosnews

सट्टेबाजी में शामिल मालिकों की वजह से इन टीमों पर लगा 2 साल का प्रतिबंध #tosnews

चेन्नई के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान के मालिक राज कुंद्रा पर सट्टेबाजी के आरोप सही साबित हुए थे जिस वजह से इन दोनों मालिकों की टीमों को IPL में खेलने से 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था। इन आरोपों की वजह से एन श्रीनिवासन को BCCI पद से इस्तीफा भी देना पड़ गया था। #tosnews

शाहरुख खान ने ग्राउंड स्टाफ से की थी मारपीट #tosnews

साल 2012 में शाहरुख खान मुंबई के वानखेड़े में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। मैदान पर जाने से रोकने पर किंग खान इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने मैदान कर्मचारियों से अभद्रता के साथ मारपीट भी कर डाली। इस वजह से शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम के प्रसाशन ने उन पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। हालांकि यह प्रतिबन्ध 2015 में हटा भी लिया गया था। #tosnews

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com