आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है। ये आईपीएल का 15वां सीजन है। इस लीग में हर साल बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी शामिल होते हैं। हालांकि इस बार का मेगा आईपीएल आक्शन फरवरी में हो चुका है। अब आईपीएल 2022 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी लीग में शामिल ही नहीं हुए हैं। तो चलिए जानते हैं उन दिग्गज खिलाड़ियों के नाम जो इस बार लीग का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
एबी डिविलियर्स
दिल्ली की ओर से खेलने वाले एबी डिविलियर्स जो बाद में बैंग्लोर के साथ हो लिए थे, टूर्नामेंट में नहीं दिखाई देंगे। इन्हें मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो मैदान के किसी भी कोने में आसानी से शाॅट मार देते हैं। डिविलियर्स ने बीते साल ही क्रिकेट से रिटायर लेकर खेल को अलविदा कह दिया है। इसलिए वे अब आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे।
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा अब तक आईपीएल की तीन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के साथ अमित जुड़ चुके हैं। हालांकि इस बार वे चाह कर भी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सके। दरअसल उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा।
सुरेश रैना
चेन्नई की ओर से खेलने वाले शानदार आलराउंडर सुरेश रैना इस बार आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते थे पर वे अब किसी टीम की ओर से नहीं खेल सकेंगे। उन्हें किसी भी टीम ओनर आक्शन में नहीं खरीदा है। बता दें कि वे क्रिकेट के हर फार्मैट में भारतीय टीम से रिटायर हो चुके हैं।
हरभजन सिंह
मुंबई, चेन्नई कोलकाता जैसी टीमों के साथ खेल चुके भज्जी भी इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्होंने मुंबई के साथ तीन साल तक खेला है। उन सभी तीन सालों में मुंबई ने खिताब अपने नाम ही किया। मुंबई ने 2013,2014, 2015 में खिताब जीते हैं।
ये भी पढ़ें-इन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियो के बेटे जल्द बनेगें नेशनल टीम का हिस्सा
ये भी पढ़ें-रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अगले साल विराट कोहली को बना सकती है कप्तान
क्रिस गेल
कोलकाता, बैंगलोर और पंजाब की ओर से खेल चुके क्रिस गेल भी आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इन्होंने बीते ही साल इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया है।
ऋषभ वर्मा