नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में आठ विकेट के हार झेलने वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती है। पंजाब को शनिवार को दिल्ली के खिलाफ उसके घर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भिड़ना है। वहीं अपने आखिरी मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 97 रनों से बड़ी जीत करने के बाद दिल्ली का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है।
क्रिकेट डिविलियर्स को तीसरी बार आउट करने के बाद मुंबई के बॉलर ने दिया ये बड़ा बयान..
किंग्स इलेवन पंजाब हराकर घर में हराकर जीत दर्ज करना का दिल्ली का लक्ष्य
पुणे को हराने में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के शतक के अलावा कप्तान जहीर खान और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई थी। दो जीत के साथ इस संस्करण की शानदार शुरुआत करने वाली पंजाब टीम जीत की हैट्ट्रिक नहीं लगा पाई थी।
दिल्ली की कोशिश अपने घर में पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत की होगी। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा ऋषभ पंत, सैम बिलिंग्स और संजू पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। अगर अय्यर अंतिम एकादश में आते हैं तो आदित्य तारे को बाहर बैठना पड़ सकता है।
दिल्ली के पास क्रिस मोरिस, कोरी एंडरसन जैसे अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी भी हैं, जो उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में गहराई प्रदान करते हैं। दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है। जहीर के अलावा पैट कमिंस, मिश्रा, कागिसो रबाडा जैस गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी क्रम को रोक सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब के कप्तान ग्लैन मैक्सवेल, हाशिम अमला, डेविड मिलर अच्छी फॉर्म में हैं। मनन वोहरा और रिद्धिमान साहा ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। पंजाब की गेंदबाजी मुख्यत: तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल पर निर्भर है। ईशांत शर्मा और वरुण एरॉन भी टीम की गेंदबाजी में अहम योगदान दे सकते हैं।
टीमें (संभावित) :-
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शॉन मार्श, रिद्धिमान साहा, निखिल नाइक, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, केसी करियप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप सैनी, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला, वरुण एरॉन, इयोन मोर्गन, मैट हेनरी, राहुल तेवतिया, मार्टिन गुप्टिल, डारेन सैमी, रिंकू सिंह और टी.नटराजन।
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावणे, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट, सैम बिलिंग्स, बेन हिल्फेनहास ।