कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की शानदार शुरुआत करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब गुरुवार को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से उसी के घर में भिड़ेगी। कोलकाता इस मैच में अपने दिग्गज बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के बिना उतरेगी। ईडन गरडस स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में हालांकि कोलकाता के लिए एक राहत की बात यह है कि उसके तेज गेंदबाज उमेश यादव टीम में वापसी के लिए तैयार हैं।
बड़ी खबर: बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है टीम इंडिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस लिन के बगैर उतरेगी टीम
लिन को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में कंधे में चोट लग गई थी। लिन जैसे बल्लेबाज की कमी बेशक कोलकाता को खलेगी हालांकि उसके पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इस कमी को पूरा कर सकते हैं।
फील्ड के बाहर क्रिकेट के भगवान ने रचा एक और इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
उमेश ने पहले दो मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। वह पीठ के निचले हिस्से में चोट से जूझ रहे थे। मुंबई के खिलाफ हुए मैच में कोलकाता के ट्रेंट बाउल्ट और अंकित राजपूत ने अंतिम तीन ओवरों में काफी रन दिए थो जो उसकी हार का कारण बने थे। ऐसे में टीम प्रबंधन अंकित की जगह उमेश को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है।
अभी अभी: विराट से मिलने पहुंची अनुष्का, देखें तस्वीर…
लिन के स्थान पर बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को टीम में जगह मिल सकती है। पंजाब ने आईपीएल-10 की अच्छी शुरुआत की है और लगातार अपने दो मैचों में जीत हासिल की है। उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला, कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, पंजाब का कोलकाता के खिलाफ अच्छा रिकार्ड नहीं है।
टीम :
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्शन, अंकित सिंह राजूपत, ट्रैंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमैन पावेल, आर.संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष, कोलिन डी ग्रांडहोमे।
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शॉन मार्श, रिद्धिमान साहा, निखिल नाइक, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, केसी करियप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप सैनी, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला, वरुण एरॉन, इयोन मोर्गन, मैट हेनरी, राहुल तेवतिया, मार्टिन गुप्टिल, डारेन सैमी, रिंकू सिंह और टी.नटराजन।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					