मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मुकाबले में टीम नई ऊर्जा के साथ शुरुआत करेगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के लिए वॉर्नर ने कहा कि टीम को अच्छा स्कोर बनाने की जरूरत थी।
अभी-अभी: सीएम योगी का बड़ा ऐलान…अगर किया ये काम तो मिलेगी सजाए मौत !
कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा- वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल
मुंबई ने इस मैच में सनराइजर्स को चार विकेट से हराया। सनराइजर्स की आईपीएल के इस सत्र में यह पहली हार है। टीम ने अपने पहले दो मैचों में जीत हासिल की थी। वॉर्नर ने कहा, “वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल है और वहां ओंस भी थी, लेकिन अब कोलकाता के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हमें सकारात्मकता के साथ नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है।”
मैच के बारे में कप्तान वॉर्नर ने कहा, “मंबई के खिलाफ हमें अच्छा स्कोर बनाने की जरूरत थी। अगर देखा जाए, तो हमने जो स्कोर खड़ा किया था, उसनें 20 या 30 रन कम थे। हमें और बेहतर स्कोर खड़ा करना चाहिए था। टीम के गेंदबाजों ने ओंस के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा।”