आईपीएल10 सीजन में हर दिन कई रोचक किस्से निकल कर आ रहे है. वैसे तो आईपीएल जब-जब आता है कुछ न कुछ नया जरुर लाता है. आईपीएल के मैचों में हमें इस तरह का क्रिकेट देखने को मिलता. जो शायद वनडे और टेस्ट मैचों में नहीं दिखता. इस तेज तर्रार खेल में हर दिन कोई न कोई नया चहरा हमारे सामनें उभर कर आता है. अब बात करते है दिल्ली के टीम का तेज तर्रार खिलाड़ी संजू सैमसन की जिसने आईपीएल10 में पहला शतक जड़ एक नया क्रीतीमान रचा तो वही अब तक उनकी चीते जैसी रफ्तार वाली फिल्डिंग का भी जवाब नहीं.

कोलकाता के साथ इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली के दिलेरों को 5 रनों से हार का समना करना पड़ा.
देखें धांसू वीडियो
दरअसल दिल्ली के दिलेर कलकत्ता के खिलाफ़ मैच में संजू सैमसन ने कमाल का काम किया. कलकत्ता को 11 गेंद में 15 रन चाहिए थे. मैच फंसा हुआ था. गेंद हवा में थी. जो जा रही थी बाउंड्री पार. और तभी संजू सैमसन कूद पड़ा. गेंद को बाउंड्री के पार से अन्दर खींच लाया. अगर छक्का हो जाता तो 10 गेंद में 9 रन चाहिए होते. लेकिन 2 ही रन गए. कई बार बड़े एफ़र्ट्स छोटे मौकों पर भी छोटे मालूम देते हैं. लेकिन ये बड़ा मौका था और बड़ा एफ़र्ट भी. लिहाज़ा ज़्यादा वजनदार था.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					