चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल सीजन 11 का 56वां मुकाबला आज रात 8 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे हर हाल में चेन्नई को मात देनी होगी. बेहतरीन शुरुआत के बाद पंजाब की टीम राह भटक गई है और अब उसे अंतिम चार में जाने के लिए अपने आखिरी लीग में मैच में हर हाल में जीत ही चाहिए. पंजाब के इस समय 12 अंक हैं.
मैच की पूरी जानकारी
आईपीएल 2018: चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब – यह मैच कब खेला जाएगा?
यह मुकाबला रविवार (20 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 56वां मैच होगा.
आईपीएल 2018: चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब – यह मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2018 : चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब – यह मैच किस समय शुरू होगा?
यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.
कौन सा टीवी चैनल चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब मैच का लाइव प्रसारण करेगा?
चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब
पंजाब ने अपने पहले छह मैचों में पांच में जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद टीम अपने विजयी प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाई. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है और 13 मैचों में 652 रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने उनका कुछ साथ जरूर दिया था लेकिन अब उनका बल्ला भी शांत ही हो गया.
पंजाब एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है. एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह मध्यम क्रम को संभालने में विफल रहे हैं. करुण नायर ने जरूर टीम की जिम्मेदारी ली है, लेकिन बीते दो मैचों में वो भी शांत रहे हैं. पिछले मैच में उन्हें टीम में भी जगह नहीं मिली थी.
गेंदबाजी में टीम का आक्रमण मुजीब उर रहमान के बिना अधूरा है. हालांकि कप्तान ने अश्विन ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन दूसरे छोर से सफल नहीं हो पाए हैं. तेज गेंदबाजों में सिर्फ एंड्रयू टाय ही अपना प्रभाव छोड़ सके हैं. टाय को उम्मीद होगी कि मोहित शर्मा भी उनका साथ दें.
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. उसे अपने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घर में 34 रनों से हरा दिया था. चेन्नई का प्रदर्शन पूरे सीजन शानदार रहा है. अंबति रायडू ने उसके लिए लगातार रन बनाए हैं. शेन वॉटसन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनका बखूबी साथ दिया है.
रायडू ने 13 पारियों में 585 रन बनाए हैं और वॉटसन ने इतनी ही पारियों में 438 रन अपने खाते में डाले हैं. मध्यक्रम में सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी ने अच्छे से टीम को संभाला है और शीट एंकर का रोल निभाया है.
निचलेक्रम में ड्वेन ब्रावो के रूप में बड़े शॉट खेलने वाला खिलाड़ी दो बार की इस विजेता के पास है. गेंदबाजी में धोनी ने जिसको मौका दिया उसने कप्तान को निराश नहीं किया. चाहे वो दीपक चाहर हों, चाहे के.एम. आसिफ या लुंगी नगीदी. शार्दुल ठाकुर तो उसके लिए लगातार जिम्मेदारी निभा रहे हैं. स्पिन में टीम का जिम्मा हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा के कंधों पर है.