इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में IPL का 11 वां सत्र 7 अप्रैल, 2018 से शुरू होगा. पिछले दस सत्रों में से जुड़े बेहद दिलचस्प आकड़े है जो टूर्नामेंट के अब तक के इतिहास को दर्शाते है. आंकड़ों में कई नामी खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के रिकॉर्ड दर्ज है . जरा देखिये एक नज़र –
IPL2018 से पहले तक आईपीएल इतिहास में आंकड़ों की जादूगरी-
137 खिलाड़ियों ने अब तक अर्धशतक बनाये है.
30 खिलाड़ियों ने अभी तक शतक पुरे किये है
367 ऐसे खिलाड़ी है जो अभी तक आईपीएल में चौके मार चुके है
298 बल्लेबाज अब तक आईपीएल के छक्के जड़ चुके है
483 चौके जेड है गौतम गंभीर ने अपनी 148 पारियों में
15 गेंदों में अर्धशतक बनाने का कारनामा किया है सुनील नारायण ने
30 गेंदों में इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने शतक जड़ दिया था
265 छक्के अकेले क्रिस गेल ने लगाए है
175 रन बनाकर क्रिस गेल एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है.
4540 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है
17 छक्के लगाए है क्रिस गइल ने एक पारी के दौरान सर्वाधिक
973 रन बनाये है विराट कोहली ने आईपीएल के एक सीजन में
37 रन जड़ चुके है गेल एक ओवर में
157 मैच खेल कर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम है मुंबई इंडियंस
91 मैच जीतकर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस के नाम है
82 सर्वाधिक हार दर्ज है दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम
60.68 प्रतिशत मुकाबले जीते है चेन्नई सुपर किंग्स ने
263 रन एक पारी में बनाये है RCB ने जो सर्वाधिक है
13 टीम अब तक भाग ले चुकी है आईपीएल में
3 किताबी जीत के साथ मुंबई इंडियंस इस मामले में शीर्ष पर है
49 रनो पर ढेर होकर सितारों से सजी RCB ने सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया
217 रनों के पहाड़ को पार कर राजस्थान रॉयल्स ने डेक्कन चार्जर को हराया
116 रनों के छोटे स्कोर को भी पार नहीं कर सकी थी पंजाब चैन्नई के खिलाफ