आईपीएल सीजन-11 का आगाज आज रात 8 बजे से होने जा रहा हैं. सीजन का पहला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुम्बई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना हैं. जहां चेन्नई दो साल के प्रतिबन्ध के बाद फुल एनर्जी के साथ वापसी कर रही हैं तो वहीँ पिछले सीजन की चैम्पियन मुम्बई के हौसले बुलंद हैं. हालांकि क्रिकेट में ऐसा माना जाता हैं कि टीमों की बेस्ट परफॉर्मन्स के पीछे जितना प्लेयर व कप्तान का हाथ होता हैं उतना ही टीम के कोच का भी. मैच के पहले की सारी तैयारियां कोच के हाथ में ही होती हैं.
कुल मिलाकर देखें तो किसी भी टीम के लिए कोच एक सबसे महत्वपूर्ण होता हैं और आईपीएल की टीमों के शानदार प्रदर्शन के पीछे भी टीमों के कोचेज का हाथ हैं. इसलिए आज हम आपको आईपीएल 2018 में शामिल होने वाली टीमों के कोच बताने जा रहे हैं जो बेस्ट vs बेस्ट के इस फॉर्मेट में अपनी टीम को मांजने में लगे हैं. सबसे पहले बात करते हैं दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही चेनाई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की, तो चेन्नई के कोच हैं स्टेफेन फ्लेमिंग जो कि लम्बे समय से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. चेन्नई की कप्तानी सबके चहेते महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं. वहीं राजस्थान के कोच पद को पैडी अप्टॉन संभाल रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न टीम के मेंटर हैं. राजस्थान की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौपी गई हैं. इसी प्रकार..