केन विलियमसन हो सकते हैं सीएसके के अगले कप्तान
आईपीएल के सीजन 2018 के दौरान डेविड वॉर्नर पर एक साल तक का बैन लगा दिया गया था तब वह आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे। दरअसल उन्हें बाॅल टेम्परिंग के केस में बैन किया गया था। उस वक्त केन विलियमसन को एसआरएच की कप्तानी का मौका मिला था। उस सीजन में विलियमसन ने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया था। तब से उनकी कप्तानी की तारीफ भी होने लगी। उन्होंने अपने देश न्यूजीलैंड की टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। वहीं वे आईपीएल में भी अपनी टीम को फाइनल तक लेकर कर गए थे। उनकी काबिलियत तो सभी देख ही चुके हैं।
सुरेश रैना को अगले साल रिलीज कर सकती है सीएसके
आईपीएल में सीएसके टीम के साथ सालों से जुड़े हुए हैं। इस टीम के साथ वे उपकप्तान के रूप में जुड़े हुए हैं। इन सबके बीच ये कयास लगाया जा रहा है कि सीएसके शायद सुरेश रैना को अगले सीजन में टीम से बाहर का रास्ता दिखा देगी। ऐसे में धोनी को उनके रिप्लेसमेंट में एक बेहतरीन खिलाड़ी की खोज रहेगी। हालांकि उन्हें टीम से निकाले जाने की बात पर अब तक किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
ऋषभ वर्मा