iQOO 13 का ये नया वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च

iQOO 13 को दिसंबर 2024 में लीजेंड और नार्डो ग्रे कलर्स में भारत में लॉन्च किया गया। अब तीसरा कलर वेरिएंट आ गया है। नए वेरिएंट में कलर को छोड़कर बाकी फोन पहले जैसा ही है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिप गेमिंग Q2 चिप 6000mAh की बैटरी 144Hz 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

iQOO 13 को भारत में दिसंबर 2024 में पहली बार लीजेंड और नार्डो ग्रे कलर ऑप्शन्स में इंट्रोड्यूस किया गया था। अब इसका तीसरा कलर वेरिएंट अनवील हो गया है। नए कलर के अलावा, फोन मौजूदा हैंडसेट जैसा ही है। ये Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, इसमें डेडिकेटेड गेमिंग चिप है और 6,000mAh की बैटरी दी गई है। iQOO 13 में 144Hz 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। नया ग्रीन वेरिएंट जल्द ही सेल पर जाएगा।

iQOO 13 की भारत में कीमत और कलर ऑप्शन्स
iQOO 13 की कीमत नए Ace Green कलर ऑप्शन के लिए 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये और 16GB + 512GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 59,999 रुपये रखी गई है। फोन अब तीन कलर्स में उपलब्ध है, जिसमें लीजेंड और नार्डो ग्रे कलर ऑप्शन्स भी शामिल हैं। कंपनी ने प्रेस रिलीज में बताया कि नया ग्रीन वेरिएंट देश में 12 जुलाई से, रात 12 बजे IST से Amazon और iQOO India ई-स्टोर के जरिए सेल पर जाएगा।

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iQOO 13 में 6.82-इंच 2K (1,440×3,186 पिक्सल्स) LTPO AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल है। ये 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और इन-हाउस गेमिंग Q2 चिप से लैस है। हीट डिसिपेशन के लिए इसमें 7,000 sq mm वेपर चैंबर है। हैंडसेट 16GB तक LPDDR5X Ultra रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज ऑफर करता है। ये Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ शिप होता है।

फोटोग्राफी के लिए, iQOO 13 में 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।

iQOO 13 में 6,000mAh की बैटरी है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसे IP68 और IP69 रेटिंग्स मिली हैं, जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए है। फोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, और USB 3.2 Gen 1 Type-C कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसकी थिकनेस 8.13mm और वजन 213 ग्राम है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com