iQOO Z3 5G को कम कीमत पर खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेंगे ये जबरदस्त ऑफर

नई दिल्ली, Amazon Great Indian Festival सेल चल रही है। इस फेस्टिव सेल में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जिनपर आकर्षक ऑफर और डील दी जा रही हैं। इनमें से एक iQOO Z3 5G है। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह डिवाइस आपकी पहली पसंद बन सकता है। हम आपको यहां iQOO Z3 5G की कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से बताएंगे।

iQOO Z3 5G की कीमत

आईकू जेड 3 5जी स्मार्टफोन अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश : 17,990 रुपये और 18,990 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन को ऐस ब्लैक और साइबर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

iQOO Z3 5G पर मिलेंगे ये जबरदस्त ऑफर

आईकू जेड 3 5G स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर देश के प्रमुख बैंकों की तरफ से 1500 रुपये का डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI मिलेगी। साथ ही इस स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा आईकू जेड 3 स्मार्टफोन 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकेगा।

iQOO Z3 5G की स्पेसिफिकेशन

iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 768G प्रोसेसर और एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का GW3 सेंसर और दो अन्य सेंसर दिए गए हैं। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

iQOO Z3 5G की बैटरी

आईकू जेड 3 5जी स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी स्टैंडबाय मोड में 2 दिन तक काम करती है। इस स्मार्टफोन की बैटरी को 19 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में 5 लेयर कूलिंग सिस्टम के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com