IRCTC की साइट में आया ये खास फीचर, तत्काल टिकट बुक करने वालों को होगा फायदा

अब रेलवे के तत्काल कोटा का टिकट पहले बुक कर उसका भुगतान बाद में कर सकेंगे. यह सेवा जो अब तक केवल सामान्य टिकटों की बुकिंग के लिए उपलब्ध थी, अब तत्काल बुकिंग के लिए गेम चेंजर होगी. क्योंकि इसकी मदद से अब यूजर्स केवल दो क्लिक के साथ टिकट बुक कर सकते हैं. इसके तहत IRCTC के यूजर्स अपने घर पर टिकट की डिलीवरी का विकल्प चुनकर नकद या डेबिट और क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान कर सकेंगे.IRCTC की साइट में आया ये खास फीचर, तत्काल टिकट बुक करने वालों को होगा फायदा

आईआरसीटीसी के लिए ‘पे-ऑन डिलीवरी’ पेमेंट प्रोवाइडर Anduril टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को यह घोषणा की.

IRCTC द्वारा रोजाना 1,30,000 टिकटों का लेनदेन किया जाता है और इनमें से अधिकांश टिकट तत्काल के लिए बुकिंग आरंभ होने से कुछ ही मिनटों में बुक हो जाती है. अब तक यूजर्स IRCTC द्वारा उनका टिकट कन्फर्म करने से पहले स्टैंडर्ड ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए भुगतान करना होता था.

इस प्रक्रिया में कई सेकेंड्स की देरी हो जाती थी जिसके कारण अक्सर यूजर कन्फमर्ड टिकट बुक नहीं करवा पाते थे. ‘पे ऑन डिलीवरी’ सेवा से पेमेंट गेटवे को यूज करने की जरूरत नहीं पड़ती और इससे यूजर्स को कुछ ही सेकेंड में बुकिंग्स करने में मदद मिलती है, इससे तत्काल कोटा के अंतर्गत कन्फमर्ड टिकट बुकिंग के अवसर बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं.

इस बारे में एण्डुरिल टेक्नोलॉजिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग बाजपेयी ने कहा, ‘तत्काल टिकट्स के लिए पे ऑन डिलीवरी उन लाखों रेल यात्रियों के लिए बहुत लाभकारी होगा, जिन्हे तत्काल कोटा के अंतर्गत बुकिंग करवाने की जरूरत होती है. यूजर्स पहले से ही जानते हैं कि तत्काल के अंतर्गत टिकट बुक करवाते समय प्रत्येक सेकेंड मूल्वान है और हमें पूरा विश्वास है कि पहले बुक कर बाद में भुगतान करने के ऑप्शन को यूजर्स बडी संख्या में अपनाएंगे.’

 अनुराग ने बताया, ‘IRCTC के इस कदम का उद्येश्य उन लोगों को प्रोत्साहित करना भी है जो रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकट खरीदने के बजाए ऑन लाइन माध्यम से टिकट खरीदना चाहते हैं.’
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com