ई कैटरिंग सेवा में करें आर्डर
ट्रेन में सफर करने से पहले आपको खाने पीने का इंतजाम करना होता है। अब आइआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सेवा आपको इस झंझट से मुक्त कर सकती है। लेकिन सही जानकारी न होने से यात्री कुछ ऐसे लोगों को आर्डर न कर दें जो रेलवे से नहीं जुड़ा तो इससे दिक्कत हो सकती है। आपको खाने की गुणवत्ता का भी ख्याल रखना जरूरी है। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की ओर से जारी वेंडर की सूची देखनी होगी। उसमें जानकारी है और आप ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।
यहां करें आर्डर
कमसम, ओएलएफ स्टोर्स, रेलयात्री, रेलरेस्ट्रो, रेलफूड, रेलरेसिपी, स्पाइसीवेगन, यात्रीभोजन और जूप यहां से आप खाना आर्डर कर सकते हैं। साथ ही चाहें तो समूह में 15 लोगों के लिए भी खाने के लिए कह सकते हैं। यह भी कैटरिंग सर्विस की ओर से मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि रेलवे की ओर से 18 महीने से टेÑेनों में खाने पीने की सेवा बंद है। जबकि टिकट के किराए में किसी तरह की कोई कटौती नहीं की गई है। सरकार की ओर से टेÑेन में खाने पीने के लिए आॅनलाइन खाना बुक करने की सुविधा दी गई है। अब रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्री आनलाइन खाने के लिए www.ecatering.irctc.co.in पर जाकर आर्डर कर सकते हैं। अगर आप ग्रुप में 15 लोगों के लिए खाने का आर्डर करते हैं तो खाने की लागत कम आती है। आपको बुकिंग के लिए पीएनआर नंबर डालना होता है और वेंडर चुनना होता है। खाना आपकी सीट पर पहुंचने पर आप कैश आन डिलीवरी कर सकते हैं या आनलाइन पेंमेंट कर सकते हैं।
GB Singh