IREvsPAK: ऐतिहासिक टेस्ट में पांच विकेट से हारा आयरलैंड

आयरलैंड को अपने ऐतिहासिक पदार्पण टेस्ट मैच में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच के पांचवें व अंतिम दिन आयरलैंड से जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पांच विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

 

हालांकि एक समय पाकिस्तान ने मात्र 14 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे इमाम उल हक ने नाबाद 74 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। पाक चयन समिति के प्रमुख और पूर्व टेस्ट बल्लेबाज इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम ने बाबर आजम (59) के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी निभाई।

इससे पहले फालोआन खेलने वाली आयरलैंड ने केविन ओ ब्रायन के 118 की मदद से दूसरी पारी में 339 रन बनाए। केविन टेस्ट में शतक जड़ने वाले आयरिश टीम के पहले बल्लेबाज बने। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 310 रन बनाकर घोषित करने के बाद आयरलैंड को 130 रन पर समेट कर फालोआन खिलाया था। 

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com