भारत में सुरक्षा एजेंसियों ने कभी भी आतंकी संगठन आईएसआईएस को अपनी जड़ें नहीं जमाने दी हैं। लेकिन शायद इस संंगठन को भारत से भी फंडिग होती है। क्योंकि ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है।
अभी-अभी: GST को लेकर कारोबारियों की बढ़ी मुश्किलें, सरकार को लेना पड़ा एक और बड़ा फैसला
राजस्थान एटीएस के अनुसार पिछले वर्ष सीकर के फतेहपुर से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के आतंकी जमील अहमद के माध्यम से आतंकी संगठन को करीब 40 लाख रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। यह रकम जकात के नाम पर हवाल के जरिए आईएसआईएस के आतंकियों तक पहुंचाई गई है।
आईएसआईएस को भारत से हो रही फंडिंग के जांच कई केन्द्रीय जांच एजेंसियां भी कर कर रही हैं।
गौरतलब है कि आतंकी जमील अहमद के अल कायदा कुख्यात आतंकवादी के साथ भी सबंध होने की बात सामने आयी थी। एटीएस को और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी जमील के मुम्बई स्थित घर पर मिले कंप्यूटर से मिली थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features