गली क्रिकेट की तर्ज पर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 6 मार्च से होगी और खिताबी मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा। लीग की शुरुआत प्रदर्शनी मैच से होगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर की टीम अक्षय कुमार के धुरंधरों से भिड़ती हुई नजर आएगी। खास बात यह है कि टीम का चयन उसी समय पर गली क्रिकेट वाले फॉर्मूले से किया जाएगा। यानी दोनों कप्तान मैदान के बीच खड़े होकर अपनी टीम तैयार करेंगे।
कब से शुरू होगा टूर्नामेंट और क्या होगा फॉर्मेट?
आईएसपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत 6 मार्च से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा। बता दें कि यह पूरा टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाना है और यह 10 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। आईएसपीएल के पहले सीजन में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 2 सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी शामिल होगा।
कहां खेले जाएंगे सभी मैच?
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी टीम उतारी है। अमिताभ बच्चन की टीम माझी मुंबई, अक्षर कुमार की श्रीनगर के वीर, ऋतिक रोशन की बैंगलोर स्ट्राइकर्स, सूर्या की चेन्नई सिंगम्स, राम चरण की फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और सैफ अली खान की टाइगर्स ऑफ कोलकाता टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी।
प्रदर्शनी मैच में स्टार्स का लगेगा जमावड़ा
आईएसपीएल की शुरुआत प्रदर्शनी मैच से होगी, जो 6 मार्च को खेला जाएगा। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की टीम की भिड़ंत अक्षय कुमार की टीम से होगी। प्रदर्शनी मैच में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और बॉलीवुड के स्टार्स हिस्सा लेंगे। इरफान पठान, सिद्धांत चतुर्वेदी, यूसुफ पठान, प्रतीक बब्बर, प्रवीण कुमार, राम चरण, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, गौरव तनेजा, सुरैश रैना, एल्विस यादव, युजवेंद्र चहल, रियाज अली, रॉबिन उथप्पा, मुनव्वर फारुकी, मुनाफ पटेल जैसे बड़े नाम हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे।
टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
6 मार्च – प्रदर्शनी मैच – मास्टर्स इलेवन बनाम खिलाड़ी इलेवन, श्रीनगर के वीर बनाम माझी मुंबई
7 मार्च – चेन्नई सिंघम्स बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद बनाम बैंगलोर स्टाइकर्स
8 मार्च – चेन्नई सिंघम्स बनाम बैंगलोर स्टाइकर्स, टाइगर्स ऑफ कोलकाता बनाम माझी मुंबई
9 मार्च – फाल्कन राइजर्स हैदराबाद बनाम माझी मुंबई, बैंगलोर स्ट्राइकर्स बनाम श्रीनगर के वीर
10 मार्च – माझी मुंबई बनाम चेन्नई सिंघम्स, टाइगर्स ऑफ कोलकाता बनाम फाल्कन राइजर्स हैदराबाद
11 मार्च – बैंगलोर स्ट्राइकर्स बनाम कोलकाता टाइगर्स, श्रीनगर के वीर बनाम फाल्कन राइजर्स हैदराबाद
12 मार्च – चेन्नई सिंघम्स बनाम श्रीनगर के वीर, माझी मुंबई बनाम बैंगलोर स्ट्राइकर्स
13 मार्च – कोलकाता के टाइगर्स बनाम श्रीनगर के वीर, चेन्नई सिंघम्स बनाम फाल्कन राइजर्स हैदराबाद
14 मार्च – पहला और दूसरा सेमीफाइनल
15 मार्च – फाइनल
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features