आज हम आपके लिए टीवी एक्टर राम कपूर की तस्वीरें लेकर आए है। आपको बता दें की आज राम आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहें है।राम कपूर ने कई टीवी शोज में काम किया है। और ये टीवी शो “बड़े अच्छे लगते है” से ज्यादा पॉपुलर हुए है। इन्होने कई टीवी शोज में काम किया है।

आपको बता दें की इन्होने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो हीना से की थी उसके बाद इन्होने कई टीवी शोज और रियलिटी शो, मूवीज में काम किया है। जैसे संग्रह, न्याय, कविता, घर एक मंदिर, कभी आए ना जुदाई, रिश्ते, आदि।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की हालत हुई गंभीर, देहरादून से लाकर दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कराया भर्ती
इसके अलावा बात की जाए मूवीज की तो वो है मानसून वेडिंग, हज़ारों ख्वाहिशे ऐसी, मिस्ड कॉल, गोलमाल रिटर्न्स, कार्तिक कालिंग कार्तिक, उड़ान, एक मैं और एक तू, एजेंट विनोद, मेरे डैड की मारुती, हमशक्ल, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, शादी के साइड इफेक्ट्स आदि।इसके साथ ही रियलिटी शोज कमजोर कड़ी कौन, खुल जा सिम सिम, कम या ज्यादा, राखी का स्वयंबर, झलक दिखला जा आदि।आज भी ये कई टीवी शोज में नजर आते है। आइए आज देखते है इनके जन्मदिन पर इनकी कई डेशिंग तस्वीरें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features