सरकार इनकम टैक्स रिर्टन (ITR) फाइल करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाने पर रायशुमारी कर रही है। अभी आईटीआर की आखिरी तारीख 31 जुलाई है जिसके आगे बढ़ाए जाने की संभावना है। ये जानकारी वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। बता दें कि इस बात पर फैसला होते ही आईटीआर भरने की तारीख की सरकार जल्द घोषणा कर सकती है।बड़ा खुलासा: कैग रिपोर्ट का रेलवे पर असर, फूड क्वलिटी पर सख्त हुआ IRCTC
अधिकारी ने बताया कि करदाताओं की मुश्किलों को देखते हुए आईटीआर की तारीख आगे करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। तो दूसरी और देशभर में आधार को बेहद अनिवार्य दस्तावेज मानते हुए उसे आईटीआर के लिए पैन कार्ड के साथ लिंक करवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस प्रकिया में देश के 45 प्रतिशत टैक्स पेयर्स का ही पैन कार्ड आधार से लिंक हो पाया है। वहीं, गुजरात और असम जैसे बाढ़ वाले इलाकों में टैक्स पेयर्स को अलग रख उन्हें आगे लिए मोहलत दी जाने पर भी विचार किया जा रहा है।