आयकर भरने वाले लोगों को हर साल रिटर्न फाइल करने का मौका दिया जाता है और यह हर साल तारीखों के रूप में बढ़ता रहता है। आयकर रिटर्न भरने वाले हमेशा समय पर रिटर्न फाइल नहीं करते हैं और इसका परिणाम भी अच्छा नहीं होता। लेकिन इस बार फिर आयकर रिटर्न फाइल करने वालों के लिए तिथि बढ़ा दी गई है। इनकम टैक्स विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं।

ट्वीट कर दी जानकारी
आयकर विभाग की ओर से ट्वीट करके बताया गया है कि आयकर विभाग की वेबसाइट में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। यह दिक्कतें इंफोसिस की ओर से डवलप ई-फाइलिंग पोर्टल से जुड़ी हुई है, जिसमें लगातार कुछ न कुछ दिक्कतें हैं। इससे वेबसाइट पर सामान्य ट्रैफिक नहीं आ पा रहा है। ऐसे में यह तारीख बढ़ाई गई है। बताया जा रहा है कि अभी तक दस फीसद ने ही अपना रिटर्न फाइल किया है।
कब तक कर सकते हैं रिटर्न फाइल
रिटर्न फाइल करने के लिए तारीख का बढ़ाया जाना नया फैसला नहीं है, बल्कि जब-जब रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या कम होती है तो इसे बढ़ाया जाता है। आईटीआर फाइल करने वालों की संख्या अभी दस फीसद ही है, ऐसे में यह तिथि बढ़ाई गई है। पिछले दो साल से भी कोरोना के कारण तिथि को बढ़ाया गया था। हालांकि अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है विभाग की तरफ से। बताया जा रहा है कि 31 जुलाई 2022 तक रिटर्न की तारीख बढ़ाई जा रही है। वेबसाइट में यह खामी पिछले सालों से है। आयकर विभाग की ओर से इस पर काम भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नए साफ्टवेयर में अभी भी करदाता रिटर्न भरने में मुश्किल से गुजर रहे हैं।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features