आया नया स्मार्टफोन, आइफोन से महंगा और फीचर्स दमदार

       फोन के मामले में अभी तक आईफोन को ही सबसे महंगा फोन माना जा रहा है। इसके बाद नंबर आता है गूगल पिक्सल का और उसके बाद वन प्लस का। ये सभी फोन कई कैटेगरी में फोन बना रहे हैं लेकिन लोगों के हाथों में तभी आएगा जब उनका बजट 30 हजार रुपए से अधिक होगा। लेकिन बताया जा रहा है कि जापान की एक कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। यह आईफोन 12 से ज्यादा कीमत का है और इसमें फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी और बातें।

बलमुडा कंपनी की पेशकश
जापान में बालमुडा कंपनी की ओर से यह फोन उतारा गया है। जानकारी के मुताबिक, यह फोन देखने में काफी अलग है और कीमत भी ज्यादा है। इसमें पीछे की सिंगल 48 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है और उंगलियों को स्कैन करने वाला भी है। जैसे मौजूदा समय में टेस्ला कंपनी बाइक तो एपल कंपनी ड्रोन बना रही है, वैसे ही जापान की यह कंपनी होम एप्लायंस बनाती है। घरेलू सामान बनाने वाली कंपनी को फोन में रुचि पैदा हुई और उसने स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया। यह बलमुडा कंपनी की ओर से पहला फोन बताया जा रहा है। बलमुडा टेक्नोलॉजी की ओर से एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी तोक्यो में दी गई। फोन का नाम बालमुडा फोन है।

खासियत और कीमत
कंपनी की ओर से पेश स्मार्टफोन देखने में काफी अलग है। यह डिजाइन के मामले में चौकाता है। यह घुमावदार और बेजजल भी अच्छे दिखते हैं। इसमें 4.9 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले है और आईफोन एसई की तरह ही रिज्याल्यूशन देता है। फोन में 13.7 एमएम की मोटाई है और लंबाई भी ज्यादा नहीं है। बलमुडा फोन की कीमत अभी 900 डॉलर यानी की करीब 66 हजार रुपए बताई जा रही है। जापान के बाजार में यह मध्यम दाम में आने वाला फोन है। इससे अधिक और कम दाम के फोन भी वहां मौजूद हैं। क्वालकॉम और स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट में 6जीबी रैम और 128जीबी आंतरिक स्टोरेज क्षमता है। फोन में पीछे कैमरा है और फ्रंट फेस का कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 3500एमएएच है। बताया जा रहा है कि यह बिजली की कम खपत करता है और वायरलेस चार्जिंग होती है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com