Jasprit Bumrah तुम जैसा कोई नहीं… ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ‘पंजा’ मारकर इस मामले में बने नंबर-1

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट का पांचवें दिन का खेल खेला जा रहा है। पांचवें दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया और पांच विकेट पूरे किए।

मौजूदा सीरीज में बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने इस मैच में कुल मिलाकर 9 विकेट लिए। इस तरह सीरीज में तीसरी बार उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

ये टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13वां मौका रहा, जब बुमराह ने 5 विकेट हॉल लिया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ डाला। इसके अलावा बुमराह ने WTC के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। WTC के इतिहास में 10 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले बुमराह पहले तेज गेंदबाज बने।

Jasprit Bumrah ने शोएब अख्तर का तोड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। मौजूदा समय में बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बुमराह ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और उन्होंने शोएब अख्तर के 12 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुमराह ने 13वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेकर यह खास उपलब्धि हासिल की। अब तक 44 टेस्ट मैच खेलते हुए बुमराह के नाम 203 विकेट हो गए हैं, जबकि अख्तर ने अपने करियर 46 मैचों में 178 विकेट हासिल किए थे।

इतना ही नहीं, उन्होंने श्रीलंका के चामिंदा वास और ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने-अपने करियर में 12 बार पांच विकेट हॉल लिया। अब बुमराह ने 13वीं बार फाइव विकेट हॉल लेने के साथ वेस्टइंडीज के माइकल होल्डिंग और पाकिस्तान के सकलैंन मुश्ताक के क्लब में एंट्री की, जिन्होंने भी अपने करियर में 13 बार यह कारनामा किया था।

Jasprit Bumrah ने WTC में रचा इतिहास 

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में अपना 13वां 5 विकेट हॉल लिया। वहीं, इस दौरान WTC में ये 10वां मौका रहा, जब बुमराह ने एक पारी में 5 विकेट लिए। इस दौरन WTC इतिहास में ऐसा करने वाले बुमराह पहले तेज गेंदबाज बने। वहीं, SENA देशों में बतौर एशियाई खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले बुमराह तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 9वीं बार SENA देश में ये कारनामा किया।

Jasprit Bumrah इस मामले में बने नंबर-1

जसप्रीत बुमराह SENA टेस्ट में एक साल में चार बार पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने केपटाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नए साल के टेस्ट में पांच विकेट लिए और इस सीरीज में तीन गेंदबाजों ने यह कारनामा किया। इसके अलावा, 31 साल के बुमराह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com