बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समर्थन में खुलकर बयान दिया है। चौधरी ने जेडीयू के खिलाफ बगावत करते हुए आरोप लगाया है कि जो लोग बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेकते बीजेपी उनके खिलाफ साजिश करती है। चौधरी के बयान को सीधे-सीधे नीतीश कुमार पर हमला माना जा रहा है। 
पूर्व विधान सभा अध्यक्ष और जेडीयू नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि, ‘लालू जी के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है वो बदले की भावना से हो रही है, जो लोग बीजेपी के प्रभाव के बाहर हैं या तो उन्हें साथ मिलाकर उसको बौना कर देते हैं, जो समझौता नहीं करता उसके विरुद्ध साजिश की जाती है।’
एक निजी चैनल से बात करते हुए उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि, ‘लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ बदले की नीयत से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस खेल में नीतीश कुमार और बीजेपी के लोग शामिल हैं।’
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला मामले में देवघर कोषागार से अवैध निकासी के एक केस में दोषी करार दिया है और सजा का ऐलान जनवरी में होगा। फिलहाल लालू यादव रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में बंद हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features