बिहार में जहानाबाद सीट के उप चुनाव में पहले अपना उम्मीदवार खड़ा न करने वाली जेडीयू ने अब इस सीट से अपना प्रत्याशी खड़ा करने का फैसला किया है.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इसकी घोषणा कर कहा कि अभिराम शर्मा इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.
Politics: गोरखपुर उपचुनाव के लिए सपा ने की प्रत्याशी की घोषणा!
उल्लेखनीय है कि इस के पूर्व जेडीयू ने जहानाबाद सीट पर चुनाव न लड़ने की बात कही थी, लेकिन बाद में भाजपा नेता नित्यानंद राय ने जदयू से जहानाबाद में अपना उम्मीदवार खड़ा करने की अपील की. इस अपील को लेकर पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आपसी विचार-विमर्श कर जदयू ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया.
बता दें किजदयू द्वारा यह उपचुनाव न लड़ने पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा था. स्मरण रहे कि इसके पहले जहानाबाद सीट पर हम(हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) और रालोसपा (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) ने अपनी दावेदारी ठोकी थी. लेकिन इसके बाद हम ने अपनी दावेदारी वापस लेते हुए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी.