अभी-अभी: बिहार की राजनीति में आया बड़ा भूचाल, JDU के सांसद अनवर अली को किया निलंबित

बिहार की राजनीति में पिछले दिनों बड़ा भूचाल आया और फिर बिहार में बनी नई गठबंधन की सरकार जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन की सरकार। इस गठबंधन से कई लोग नाखुश भी है, शरद यादव पहले ही अपनी नराजगी सार्वजनिक तौर पर दिखा चुके हैं, इस कारण कल खुद नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि या तो शरद यादव गठबंधन स्वीकार करें या फिर अपना रास्ता खुद चुन लें। नीतीश के इस बयान के बाद नीतीश और शरद के बीच खटपट देखी जा रही है।अभी-अभी: बिहार की राजनीति में बड़ा आया भूचाल, JDU के सांसद अनवर अली को किया निलंबित

नया दिन, नई आशा, शर्मा जी.. की ‘फिंरगी’ इस दिन फिर होगी ‘सतरंगी’

इन सब बवाल के बीच जेडीयू के सांसद पर गाज गिर गई है, जेडीयू ने सांसद अली अनवर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। दरअसल, अली अनवर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल हुए थे, इस कारण पार्टी ने उनपर कोर्रवाई की है। पार्टी हाईकमान की तरफ से की गई इस कार्रवाई की पुष्टि जेडीयू के जनरल सेक्रेटरी केसी त्यागी ने की है।

#बड़ी खबर: पाकिस्तान में सुरंग के अन्दर बना रहा है परमाणु हथियारों का गोदाम- अमेरिकी थिंक टैंक

इस पूरे निर्णय पर अली अनवर ने बयान जारी कर कहा, “आज जो देश की नीतियां है उसे कोई न कोई तो तोड़ेगा। इसके लिए किसी अली अनवर को तो सामने आना ही होगा।”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com