Jio का बड़ा धमाका: iPhone 8/8 Plus पर 10 हजार का मिलेगा कैशबैक और 70% बाइबैक ऑफर...

Jio का बड़ा धमाका: iPhone 8/8 Plus पर 10 हजार का मिलेगा कैशबैक और 70% बाइबैक ऑफर…

भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. प्री बुकिंग के साथ ही रिलायंस जियो ने अपना दांव चल दिया है. कंपनी ने लोगों को लुभाने के लिए बाइबैक ऑफर की शुरुआत की है. रिलायंस जियो के आधिकारिक स्टोर्स और कंपनी की वेबसाइट से भी नए आईफोन को बुक कर सकते हैं.Jio का बड़ा धमाका: iPhone 8/8 Plus पर 10 हजार का मिलेगा कैशबैक और 70% बाइबैक ऑफर...अभी-अभी: TRAI के समर्थन में उतरा Jio, कहा- सारे आरोप बेबुनियाद

दो तरह के ऑफर्स कस्टमर्स को दिए जाएंगे. एक बाइबैक गारंटी है जबकि दूसरा कैशबैक ऑफर है. यह ऑफर 22 सितंबर से 29 सितंबर तक के लिए ही है. गौरतलब है कि भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus की बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी.

क्या है Jio Offer

अगर आप रिलायंस जियो के स्टार्स से नए आईफोन खरीदते हैं यानी आपने इसके लिए प्री बुकिंग कराई है तो टोटल अमाउंट का 70 फीसदी आपको लौटा दिया जाएगा. हालांकि पैसे तब लौटाए जाएंगे जब आप एक साल तक iPhone 8/8 Plus यूज करके उसे सही सलामत रिलायंस जियो को लौटा देंगे.

दूसरी शर्त ये है कि कि आपको एक साल तक उसमें जियो का ही सिम इस्तेमाल करना होगा. तीसरी शर्त ये है कि आपको एक साल तक हर महीने जियो का 799 रुपये वाला प्लान भी लेना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर आपने iPhone 8 Plus का 256GB वैरिएंट लिया है जिसकी कीमत 86,000 रुपये है तो इसका 70 फीसदी यानी 60,200 रुपये वापस मिल जाएंगे एक साल के बाद जब इसे लौटाएंगे. लेकिन कैशबैक आप तब ही क्लेम कर सकेंगे जब एक साल तक आपने उसमें 799 रुपये वाला जियो प्लान यूज किया है.

कैशबैक ऑफर 

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए प्री बुकिंग शुरू हो गई है. एक्स्चेंज ऑफर के साथ कैशबैक की भी स्कीम दी जा रही है. फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल तहत 99 रुपये एक्स्ट्रा देकर बाइबैक ऑफर भी लिया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर आपने यहां से 64GB वाला iPhone 8 खरीदा और एक साल के बाद जब वापस करेंगे तो आपको 28 हजार रुपये मिलेंगे.

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर सिटी बैंक के कार्ड से शॉपिंग करने पर आपके 10 हजार रुपये तक का कैशैबक दिया जाएगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप iPhone 8 का 64GB वैरिएंट खरीद रहे हैं तो कैशबैक के बाद इसकी कमत आपको सिर्फ 54 हजार रुपये ही देने होंगे. कैशबैक के अलावा जियो बाइबैक ऑफर भी आपको दिए जाएंगे.

गौरतलब है कि ऐसे स्कीम दूसरे देशों के लिए आम हैं. इन्हें लॉक्ड स्मार्टफोन कहा जाता है, क्योंकि जिस टेलीकॉम कंपनी से खरीदेंगे साल भर उसका ही सिम यूज करना होगा. पिछले साल iPhone 7 के साथ एयरटेल ऐसे ही प्लान दे रहा था.

iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए जियो ने खास टैरिफ का भी ऐलान किया है. 799 रुपये में हर महीने 90GB 4G डेटा के साथ फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमस मिलेंगे. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com