Jio का शानदार ऑफर, मुफ्त पाएं 98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, जानें तरीका

नई दिल्ली, Reliance Jio ने फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। जिससे ग्राहक मुफ्त में 98 रुपये और 347 रुपये वाला रिचार्ज हासिल कर पाएंगे। दरअसल Reliance ने JioTogether नाम से एक रेफरल कोड को पेश किया है। यह एक स्पेशल ऑफर है, जिसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

क्या करना होगा

इसके तहत Jio के मौजूदा ग्राहकों को अपने दोस्तों या फिर परिवार के लोगों को Jio नेटवर्क में पोर्ट कराना होगा या फिर नया Jio कनेक्शन लेना होगा। इसके बदले jio ग्राहक और दोस्त दोनों को रिचार्ज वाउचर ऑफर किया जाएगा। साथ ही कंपनी एडिश्नल डिस्काउंट वाउचर ऑफर कर रही है। यूजर को पहले रेफरल पर 98 रुपए का मुफ्त रिचार्ज मिलेगा। जबकि 12वें रेफरल पर 349 रुपये के 6 वाउचर दिए जाएंगे। यह ऑफर 12 अक्टूबर से लागू है।

कैसे उठाएं फायदा

  • रेफरल वाउचर का लुत्फ उठाने के लिए यूजर को Jio के नए नंबर पर 199 रुपए या फिर 249 रुपए का पहला रिचार्ज करना होगा।
  • फिर रेफरल कोड शेयर करना होगा। इसके बाद नंबर एक्टिवेट होने पर FRIEND लिखकर 7977479774 पर WhatsApp करना होगा।
  • इसके तीन दिन के अंदर रेफरर का मोबाइल नंबर सब्मिट करना होगा।
  • प्रोसेस पूरा होते ही वाउचर नंबर आ जाएगा, जिसे My Jio ऐप पर क्लेम कर पाएंगे।

इसके अलावा Jio की तरफ से रिचार्ज पैक्स पर 20 फीसदी कैशबैक ऑफर दे रही है। हालांकि इसके लिए आपको मिनिमम 200 रुपए का रीचार्ज कराना होगा। यह कैशबैक ऑफर Jio प्रीपेड प्लान के लिए है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com