नई दिल्ली : Reliance Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक जियो के नेटवर्क पर कंजेशन लेवल तेजी से कम हुआ है।

दरअसल आइडिया और वोडाफोन के आवश्यक नियमों को पूरा करने और जियो को पर्याप्त संख्या में प्वाइंटऑफ इंटरकनेक्ट (PoI) उपलब्ध कराने से मामले की स्थिति में सुधार आया है। हालांकि भारती एयरटेल के लिए कंजेशन लेवल आठ सर्कल में तय सीमा से अधिक है।
पुरानी टेलीकॉम कंपनियों और जियो के बीच PoI को लेकर विवाद हुआ था और ट्राई ने पिछले साल अक्टूबर में पुरानी टेलीकॉम कंपनियों के जियो को पर्याप्त संख्या में PoI उपलब्ध न कराने के कारण उन पर 3,050 करोड़ रुपए की कुल पेनाल्टी लगाने की भी सिफारिश की थी।
आइडिया और वोडाफोन ने पेनाल्टी लगाने के कदम को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। शर्मा ने कहा, मुझे बताया गया है कि आइडिया और वोडाफोन की ओर से PoI कंजेशन में सुधार हुआ है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features