Jio के बाद Airtel ने भी बंद कर दिया ये सस्ता प्लान

जियो ने चुपचाप हाल ही में अपना 249 रुपये वाला पॉपुलर प्लान बंद कर दिया था जिसके बाद अब भारती एयरटेल ने भी अपने एक पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। जी हां, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी अपना 249 रुपये वाला एंट्री-लेवल रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है। इस प्रीपेड प्लान में कंपनी रोजाना हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस समेत कई बेनिफिट्स दे रही थी। अब इन बेनिफिट्स के लिए ग्राहकों को थोड़े ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Airtel का 249 रुपये वाला प्लान
एयरटेल थैंक्स ऐप पर एक नोटिस में कन्फर्म हो गया है कि यह प्लान अब 20 अगस्त 2025 को रात 12:00 बजे से उपलब्ध नहीं होगा। एयरटेल ने बताया है कि 20 अगस्त 2025 को रात 12:00 बजे से 249 वाला रिचार्ज बंद कर दिया जाएगा। दरअसल, यह 249 रुपये वाला प्लान कम वैलिडिटी में भी डेटा बेनिफिट्स और कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। बता दें कि यह ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर रिचार्ज प्लान्स में से एक था।

इसके बंद होने से ग्राहकों के एयरटेल के प्रीपेड पोर्टफोलियो में ज्यादा कीमत वाले प्लान की ओर बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक एयरटेल ने बंद किए गए प्लान के लिए किसी सीधे विकल्प की घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह कदम दूरसंचार ऑपरेटर्स द्वारा यूजर्स को लंबी वैलिडिटी या ज्यादा कीमत वाले रिचार्ज की ओर धकेलने की ओर बढ़ते व्यापक बदलाव को दिखाता है।

अब 50 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे
249 रुपये वाले प्लान के बंद होने के बाद अब यूजर्स को 50 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे और 299 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ जाना होगा। ये प्लान अब एयरटेल का सबसे किफायती डेटा प्लान बन गया है जो रोजाना हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल समेत कई अन्य बेनिफिट्स दे रहा है।

हालांकि इस प्लान में आपको थोड़ी ज्यादा यानी 28 दिनों की वेलिडिटी मिलेगी, जबकि अन्य लाभ 249 रुपये वाले प्रीपेड पैक के जैसे ही होंगे। वहीं अब वोडाफोन आइडिया यानी Vi ऐसी एकमात्र टेलीकॉम कंपनी बन गई है जो 249 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान अभी भी ऑफर कर रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com