रिलायंस जियो अक्सर सरप्राइज ही देता है। कई बार सारे कयास फेल हो जाते हैं और कंपनी एकदम हटकर कोई प्लान पेश कर देती है। जियो ने एक बार अपने यूजर्स को सरप्राइज दिया है। अब भी पूरे एक महीने के ऑफर के साथ। हो सकता है जियो के इस सरप्राइज के बारे में आपको खबर ही ना हो या फिर आपको यकीन ही ना हो, तो आइए सच्चाई भी जान लेते हैं कि क्या वाकई जियो समर सरप्राइज की वैधता एक महीने बढ़ा दी है।वोडाफोन ने निकाला जियो का तोड़, अब 244 रुपये में 70GB डाटा मिलेगा…
जियो ने बढ़ाई जियो समर सरप्राइज की वैधता
Reliance Jio
जियो ने 31 मार्च को समर सरप्राइज ऑफर पेश किया था, लेकिन ट्राई की आपत्ति के बाद कंपनी ने इस प्लान को बंद करके धन धना धन प्लान पेश किया। उस समय कंपनी ने कहा था जिन यूजर्स ने 303 का समर सरप्राइज रिचार्ज करा लिया है उन्हें एक महीने एक्स्ट्रा यानी 4 महीने तक फ्री सेवाएं मिलेंगी।
अब जियो ने धन धना धन और समर सरप्राइज की वैधता एक महीने बढ़ा दी है। यानी आपको जियो की अनलिमिटेड सेवाएं 1 महीने फ्री में मिलने वाली हैं। इस ऑफर को आप माय जियो ऐपर में जाकर चेक कर सकते हैं। पहले जहां आपका समर सरप्राइज ऑफर जुलाई में खत्म हो रहा था वहीं अब वह अगस्त में खत्म होगा।