रिलायंस का कोई भी प्रोडक्ट मार्केट में आता है तो उसे लेकर अगले दो महीनों तक कन्फ्यूजन बना रहता है। अब हाल ही में रिलायंस ने जियो 4जी फीचर फोन लॉन्च किया है। इस फोन को लेकर भी कई सारे कन्फ्यूजन हैं। फोन के फीचर को लेकर रोज कोई-न-कोई खुलासा हो रहा है।
Microsoft लाएगा ‘सरफेस फोन’, जो फोन की तरह नहीं दिखेंगे
फोन लॉन्च होने के बाद पहले खबर आई कि फोन दो वेरियंट में होगा। इनमें से एक में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर और दूसरे में स्प्रीडट्रम का प्रोसेसर होगा। वहीं अब खबर फोन के सबसे अहम फीचर के बारे में खुलासा है जिसके बारे में जानना सभी लोग चाहते थे।
जियो 4जी फीचर फोन में नहीं है डुअल सिम
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में फोन का डुअल सिम सपोर्ट वेरियंट लॉन्च हो सकता है। बता दें कि जियो फोन के बीटा वेरियंट का ट्रायल 15 अगस्त से होगा, वहीं 24 अगस्त से फोन की प्री-बुकिंग 1,500 रुपये सिक्योरिटी के साथ शुरू होगी और उसके बाद पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर फोन मिलेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features