देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी वोडाफोन का मानना है कि रिलायंस जियो के आने वाले फ्री 4जी फीचर फोन के आने के बाद मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के बिजनेस में कमी आएगी। कंपनियां पहले से ही दबाब में चल रही हैं। इसके साथ ही वोडाफोन ने सरकार द्वारा लगाई विभिन्न लेवी में कमी की मांग की है, ताकि कंपनियों को कुछ राहत मिल सके। कंपनी ने इस बारे में टेलिकॉम डिपार्टमेंट को लैटर भी भेजा है। इसमें कहा गया है कि नई कंपनी अपनी सेवाएं बहुत ही कम कीमत में दे रही है। कंपनी ने 0 रुपये में मोबाइल फोन भी पेश कर दिया है। वोडाफोन का कहना है कि इससे मौजूदा कंपनियों का कारोबार और कम होने की उम्मीद है। यह लैटर टेलिकॉम कमीशन की मेंबर (फाइनेंस) अनुराधा मित्रा को भेजा गया है।
जियो के फीचर फोन का ट्रायल शुरू हो गया है, लेकिन यह फोन अभी आम लोगों के लिए नहीं है। इसका अभी बीटा ट्रायल चल रहा है। इस फोन की ऑफलाइन प्री बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। वहीं ऑनलाइन प्री बुकिंग 24 अगस्त या उसके बाद मायजियो ऐप से की जा सकती है।
ये भी पढ़े: अभी-अभी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढग़्रस्त इलाकों का किया हवाई निरीक्षण
बुकिंग के समय सिर्फ अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी देनी होगी। प्री बुकिंग के दौरान कोई पैसा नहीं देना है। जियो के इस 4जी फीचर फोन की कीमत को शून्य रुपये रखा गया है। इसके लिए सिर्फ एक शर्त है कि फोन लेने वाले को 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। यह सिक्योरिटी मनी 3 साल बाद कंपनी वापस कर देगी।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: तेजस्वी यादव बोले- ‘भीष्म पितामह’ नीतीश मुख्यमंत्री नहीं है बल्कि सत्ता के मुख्यमंत्री हैं
फीचर्स की बात करें तो जियो के फीचर फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है। इसमें न्यूमेरिक कीपैड के साथ 4 नेविगेशन बटन दिया गया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। फोन में रियर कैमरा, टॉर्च लाइट और एफएम रेडियो भी मिलेगा। इसमें ब्लुटूथ दिया गया है। यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। यह फोन वॉयस कमांड भी सपोर्ट करेगा। इस फोन में रिलायंस जियो के जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आएंगे।