JioPhone Next को भारत में किया गया लॉन्च, यहां जानें फोन से जुड़ी हर अपडेट्स

JioPhone Next को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह सबसे सस्ता किफायती फोन होगा। फोन को 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दिन बिक्री के लिए भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया हुआ है। लेकिन इसे किफायती जरूर करार दिया गया है। Reliance के चेयरमैन मुकेश अंबनी ने Jio Phone Next को दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन करार दिया है। फोन को एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली दिग्गज कंपनी Google के साथ मिलकर तैयार किया गया है। फोन के 4G या 5G का ऐलान आने वाले दिनों में होगा।

संभावित कीमत

jio Phone Next को 5000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। साथ ही jio की तरफ से फोन के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान को भी पेश किया जा सकता है। बता दें कि फिलहाल देश में 5000 रुपये से कम कीमत में कोई भी 5G स्मार्टफोन मौजूद नहीं है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • jio Phone Next की ऑफिशियल फोटो जारी कर दी गई है, जिसके मुताबिक फोन एक फुल टच डिस्प्ले के साथ आएगा।

JioPhone Next के कैमरा सैंपल 

  • फोन के फ्रंट डिस्प्ले के ऊपर साइड सेल्फी कैमरे के साथ माइक्रोफोन और सेंसर दिया गया है। फोन के राइट साइड पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया जाएगा।

 

JioPhone Next के फीचर्स 

 

    • फोन के बैक पैनल पर सिंगल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन पर jio ब्रांडिंग के साथ बड़ा स्पीकर दिया गया है। फोन को फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया जा सकता है।
    • Jio Phone Next एक ऑप्टिमाइज्ड एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, जिसे खासतौर पर Google ने jio Phone Next के लिए बनाया है।
    • JioPhone Next कटिंग ऐज फीचर्स जैसे Google Assistant, automatic read-aloud of screen text, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, शानदार कैमरे के साथ ऑगमेंटेड रिएल्टी फिल्टर्स के साथ आएगा।
    • फोन के Google Assistant की मदद से फोन की स्क्रीन के कंटेंट पर टैप करके सुना जा सकेगा। और Google lens से स्क्रीन के टेक्स्ट को ऑडियो में कनेक्ट कर पाएंगे

 

  • Jio Phone Next को लो नाइट मोड और HDR मोड के साथ ही Snapchat लेंस सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें भारतीयों के लिए खासतौर पर सेल्फी इफेक्ट मिलेंगे।
  • Google के मुताबिक jio फोन सिक्योरिटी के लिहाज से काफी शानदार रहेगा। इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेगे।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com