JIOPHONE NEXT अगले सप्ताह बाजार में, जानिए कीमत और खासियत

     मोबाइल नेटवर्क कंपनी रिलायंस जिओ की ओर से अब स्मार्टफोन बाजार में आने को पूरी तरह तैयार है। खास तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है। यह 4जी फोन है जिसकी कीमत तो कम है ही साथ में फीचर्स काफी अच्छे हैं। रिलायंस की ओर से जून में ही अपनी सालाना बैठक में इस फोन के आने की घोषणा कर दी गई थी। यह फोन अगले हफ्ते तक बाजार में आ सकता है। आइए जानते हैं इसकी खास बातें। 

रिलायंस और गूगल का है साथ
इस फोन की सबसे खास बात है कि इसे रिलायंस जियो और गूगल ने साथ मिलकर बनाया है। अभी तक गूगल के फोन लोग इस्तेमाल कर रहे थे जो काफी महंगे हैं। लेकिन रिलायंस जियो के इस प्रोजेक्ट में गूगल के साथ आने से यह और ज्यादा खास और डिमांडिंग हो गया है। यह खासकर मध्यमवर्गीय और पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फोन एंड्रायड 11 गो एडिशन पर काम करेगा।

10 सितंबर से शुरू होगी बिक्री
फोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू हो सकती है। इस बारे में जानकारी अब साफ तौर पर बाजार में आने लगी है। साथ ही इसकी बिक्री से पहले ही इसकी प्री बुकिंग भी शुरू होने की बात सामने आ रही है। प्री बुकिंग भारत में इस हफ्ते के बाद से शुरू हो जाएगी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में आचुकी है। हालांकि अभी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे पुरानी खबरों के अनुसार यह कीमत 4 हजार रुपए से कम की बताई जा रही है।

फोन की खासियत
फोन में काफी खासियत आपको मिलेगी जो 4 हजार रुपए के फोन में कम मिलती है। गूगल के साथ आने से यह चीज और पुख्ता हो गई है। इसमें एंड्रायड 11 के साथ 5.5 इंच का एचडी प्लस स्क्रीन है। साथ ही क्वालकम 215 प्रोसेसर है। इसमें 2 से 3जीबी की रैम मिलने की सभावना है। 16जीबी और 32जीबी का स्टोरज क्षमता भी हो सकती है। इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा और प्राइमरी कैमरा है और सेल्फी के लिए 8 एमपी कैमरा है। यह 4जी वोल्ट सपोर्ट के साथ होगा। बैटरी 2500 एमएएच हो स कती है। इसमें डीयोगो और गूगल कैमरा गो भी प्री इंस्टाल होने की बात कही जा रही है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com