जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया। आतंकी थाने पर हमला कर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
दरअसल दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों ने शोपियां पुलिस थाने पर हमला किया। आतंकियों ने थाने पर कई राउंड गोलीबारी की। इसके बाद आतंकी फरार हो गए। गोलीबारी में किसी नुकसान की खबर नहीं है। आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके को घेर लिया गया है।
हालांकि शोपियां के एसएसपी ने आतंकी हमले से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ। एसएसपी ने कहा कि यह एक घर की छत पर पत्थरों की आवाज थी। जो गोलीबारी की तरह ही लग रही थी। एसएसपी ने किसी भी तरह के आतंकवादी हमले से इनकार कर दिया है।