दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। मायावती ने कहा- सपा-बसपा में फूट डालने के लिए बीजेपी ने हरवाया बसपा प्रत्याशी
इसके साथ ही वो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने पहले इन आतंकियों के तार लश्कर से जुड़े होने की बात कहीं थी। रात से चल रहे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि, अनंतनाग जिले के डूरू के शिशतरगाम पुलिस थाने के इलाके में हुई मुठभेड़ में दो एके 47, पिस्तौल, ग्रेनेड और हथियार समेत गोला-बारूद के साथ दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं। शवों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।