इश्क में नाकाम रहे तो मजनूं मियां ने खुदकुशी का फैसला कर लिया। लेकिन किसी ने उसे सलाह दी कि इस्लाम में खुदकुशी गुनाह है। यह गुनाह किया तो जहन्नुम मिलेगा। अच्छा है कि सुरक्षा बलों के बंकर पर पत्थर फेंको, जवाबी कार्रवाई में शहीद हो जाओगे तो जन्नत मिलेगी।तब से मजनूं साहब सेना के बंकर पर पत्थर फेंकने लगे। जब गिरफ्तार हुए तो ये बात उसने खुद पुलिस के सामने कबूल की।घाटी में युवाओं को अलगाववादी किस कदर भड़का रहे हैं इसका दिलचस्प किस्सा सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सुनने को मिला।
इस मसले पर विधानसभा में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भिड़ गए। दरअसल विधानसभा में शोपियां में फायरिंग में दो युवकों के मारे जाने पर विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी। चर्चा में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उमर के बयान का उदाहरण देते हुए कहा कि उमर ने पहले कहा था कि बंकरों पर पथराव आत्महत्या के समान है।