जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. इलाके में दो और आतंकियों के अब भी छुपे होने की आशंका है. सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है और खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी.Breaking: पीएम मोदी व सीएम योगी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट!
दरअसल शनिवार शाम यहां तीन हथियारबंद आतंकी देखे गए थे. इस सूचना के बाद सुरक्षाबल इन आतंकियों को पकड़ने गए, तो वे कलघाई में जा छुपे. इस सूचना के बाद सेना यहां सर्च ऑपरेशन चला रही थी इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया.
पिछले साल इसी इलाके में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकी यहां किसी सैन्य ठिकाने पर हमले की फिराक में थे. सेना ने पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी है
बता दें कि इसके पहले कुलगाम में कल देर रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों से भारी मात्रा में सेना ने हथियार बरामद किए थे.