उत्तरी कश्मीर के एलओसी से सटे कुपवाड़ा जिले में दबिश देते हुए पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में संलिप्त आठ लोगों को काबू किया है। इनमें से चार आरोपी एलओसी पार से ड्रग्स लाने वाले नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं। पिछले लंबे समय से सक्रिय इन आरोपियों के कब्जे से एक किलोग्राम हेराईन के अलावा 1.5 किलोग्राम ब्राउन शूगर और तीन किलोग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि करनाह से पकड़े गए चार आरोपी एलओसी पार से की जाने वाली ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन तेज कर दी है।
जम्मू में इंजीनियरिंग फोर्स कैंप पर आतंकी हमला, तीन मजदूरों की मौत
उल्लेखनीय है कि एलओसी को ड्रग्स की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। मादक पदार्थ पहले रियासत में लाए जाते हैं और फिर शेष भारत में सप्लाई किए जाते हैं। इससे पूर्व भी कई मर्तबा आरोपियाें को कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग के अलग-अलग इलाकों से काबू किया जा चुका है।