बड़गाम के पखेरपोरा में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में शुक्रवार सुबह हिंसक झड़प हुई । जानकारी के मुताबिक चारिपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था लेकिन आतंकियों का कोई सुराग न मिलने पर उसे स्थागित कर दिया गया।
ED ने लालू परिवार की 3 एकड़ जमीन अटैच की, पटना में इस पर बन रहा था मॉल
चारिपोरा से वापस आते समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस के साथ हवाई फायरिंग का सहारा लिया। सूत्रों के मुताबिक यह पूरी घटना पखेरपोरा बस अड्डे के पास हुई। इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आई है।
इलाके में पत्थरबाजी के साथ हवाई फायरिंग के होने में इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालात पर नजर बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि घाटी में अक्सर आतंकियों के मददगार उन्हें तलाशी अभियान के दौरान भगाने के उद्देश्य से पत्थरबाजी की सहायता लेते हैं।