आतंकियों ने एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर ग्रेनेड अटैक किया। हमले में एक आतंकी मारा गया है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर आ रही है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। हमले में पुलिस हिरासत में लिए गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी मुश्ताक अहमद चौपन की मौत हो गई।
हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर आ रही है। हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। इस घटना की पुष्टि करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि आतंकियों ने पीएस पुलवामा पर ग्रेनेड हमला किया।
जिसकी चपेट में कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किए गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी मुश्ताक अहमद की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद जवानों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है।