पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर नापाक हरकत की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी से बीएसएफ का एक जवान शहीद हुआ है। पाकिस्तानी गोलीबारी का सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। गोलीबारी में शहीद हुए जवान की पहचान सीटी बृजेंद्र बहादुर सिंह के रूप में हुई है। इसके अलावा एक स्थानीय युवक भी घायल हुआ है। 

गौरतलब है कि गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर आतंकी और अमरनाथ यात्रा हमले के आरोपी अबु इस्माइल को श्रीनगर के नौगाम इलाके में मौत के घाट उतारा। सुरक्षाबलों ने आतंकी अबु इस्माइल के साथ एक और आतंकी छोटा कासिम को मार गिराया। इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच बहुत देर तक तक गोलीबारी चली थी, जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता मिली।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features