आईजी ट्रैफिक बसंत रथ नित नए फरमान जारी कर रहे हैं। शुक्रवार को जारी फरमान में उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि सभी सोशल साइट पर एक्टिव रहें। फेसबुक, ट्वीटर सहित अन्य सोशल साइटों पर मिलने वाले सुझाव और जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करें। ताकि आम जनता को सहजता हो।
आईजी ट्रैफिक ने एसएसपी ट्रैफिक जम्मू, एसएसपी ट्रैफिक श्रीनगर, एसएसपी ट्रैफिक रूरल, एसएसपी ट्रैफिक रामबन और एसएसपी ट्रैफिक हाईवे से कहा कि सोशल साइट पर सुझाव के साथ-साथ सीमांत और दूरदराज के इलाकों में ट्रैफिक के हालात की बेहतर जानकारी मिलती है, जिसके बाद विभाग उस पर बेहतर कदम उठा सकता है।
जरूरी है कि सभी अधिकारी बेहतर ढंग से कार्रवाई को अंजाम दें। नोटिस में आईजी ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि सभी सोशल साइट पर उनकी निगाह है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features