आतंकी संगठन आईएसआईएस ने जम्मू कश्मीर में दूसरी आतंकी वारदात को अंजाम देने का दावा किया है। अमाक न्यूज एजेंसी के मुताबिक रविवार को श्रीनगर के बिलाल कालोनी में हुर्रियत नेता के घर पर हमला कर पुलिसकर्मी की हत्या के पीछे आईएसआईएस का हाथ बताया गया है।
इस हमले में सुरक्षा पोस्ट पर तैनात जम्मू कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल फारूक अहमद शहीद हो गए थे। जिससे बाद आतंकी उनकी राइफल लेकर फरार हो गए। गौरतलब है कि आईएसआईएस ने नवंबर 2017 में भी घाटित एक आतंकी घटना के पीछे खुद का हाथ होने की बात कही थी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा थी कि घाटी में आईएसआईएस दस्तक दे चुका है। हालांकि उस समय आईजी मुनीर खान ने इस दावे को नकारते हुए घाटी में आईएसआईएस की उपस्थिति होने की बात से इंकार किया था। हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
लूटी गई राइफल की फोटो वायरल
श्रीनगर के सूरा में हुर्रियत नेता के घर हमला कर पुलिसकर्मी की हत्या के बाद लूटी गई राइफल की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस बंदूक की फोटो का इस्तेमाल करके बनाया गया एक पोस्टर भी तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि ” द वॉर हैज जस्ट बीगेन” मतलब ( जंग की शुरूआत हो चुकी है) ।
श्रीनगर के सूरा में हुर्रियत नेता के घर हमला कर पुलिसकर्मी की हत्या के बाद लूटी गई राइफल की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस बंदूक की फोटो का इस्तेमाल करके बनाया गया एक पोस्टर भी तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि ” द वॉर हैज जस्ट बीगेन” मतलब ( जंग की शुरूआत हो चुकी है) ।