
आईईडी सहित गोला बारूद भी मिला। इसके अलावा अखनूर के पलांवाला, परगवाल, आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में घुसपैठ के प्रयास हो चुके हैं। एक महीना पहले ही घुसपैठ की कोशिश अरनिया में नाकाम हुई। यहां एक घुसपैठिए को मार गिराया गया था।
लगातार शहर में आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं और इसके इनपुट मिल रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के पास भी इनपुट हैं कि दीपावली और अन्य त्यौहारों पर आतंकी कोई बड़ा हमला कर सकते हैं।
हमले के कोई पुख्ता इनपुट नहीं हैं। पुलिस हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। पुलिस का पूरा तंत्र सक्रिय है और अलर्ट है। हम त्योहारों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features