मंदिर को खोलो वरना उग्र आंदोलन
बजरंग दल के मुखिया राकेश कुमार ने कहा कि अगर मंदिर को नहीं खोला गया तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू मंदिरों का शहर है, लेकिन यहां मंदिरों को ही सील किया जा रहा है जोकि चिंताजनक है
वीसी जल्द दें मंदिर खोलने के आदेश
त्रिकुटानगर के रहने वाले पुजारी सर्वेश्वर सिंह ने कहा कि एडीसी अरुण मन्हास मौके पर आ कर मंदिर को खोलने को कहा था। उन्होंने कहा कि जेडीए के वीसी जल्द मंदिर खोलने के आदेश दें। मंदिर के बाहर जेडीए ने अपने पोस्टर भी चिपका दिए है, जिससे भक्तों में आक्रोश है। जेडीए ने मंदिर को सील करने पर तर्क दिया है कि मंदिर अवैध रूप से बनाया गया है। इस कारण इसे सील किया गया है।
मंदिर बंद करने की जांच जारी
एडीसी अरुण मन्हास ने बताया कि मंदिरों को खुलवाया गया है। लोगों ने मंदिर खुलवाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। मंदिर बंद करने को लेकर जांच की जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features