लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। इस बीच बॉलीवुड में भी कुछ ऐसी फिल्मों का खुमार देखने को मिल रहा है, जिसमें चुनावी रंग की झलक दिखाई गई हो। हाल ही में ‘स्वातंत्र्या वीर सावरकर’, ‘आर्टिकल 370’ मूवीज रिलीज हुईं, जिसमें राजनीति का कुछ अंश दिखाया गया। अब 5 अप्रैल को ‘जेएनयू’ रिलीज होने वाली है, जिसमें ड्रामा और रोमांस के साथ छात्र राजनीति भी देखने को मिलेगी।
‘जेएनयू’ में दिखाई जाएंगी ये चीजें
‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ के लीड एक्टर्स में रवि किशन, विजय राज, उर्वशी रौतेला और पीयूष मिश्रा का नाम शामिल है। यह मूवी दिल्ली के बैकड्रॉप को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। निर्देशक विनय शर्मा का कहना है कि फिल्म का चुनावों से कोई लेना देना नहीं है। विनय बताते हैं, ‘यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित मनोरंजन और मजेदार फिल्म है, जिसमें कामेडी, रोमांस, ड्रामा, गाने और छात्र राजनीति समेत सारी चीजें हैं। इस मूवी को दो-ढाई वर्षों में पूरा किया गया है।’
80 से ज्यादा कलाकारों के साथ बनी है फिल्म
विनय शर्मा ने बताया कि जेएनयू फिल्म में 80 से ज्यादा कलाकारों ने काम किया है। उन्होंने कहा, ‘विजय राज और रवि किशन तो मेरे बड़े भाई जैसे हैं। उन्हें इस फिल्म के लिए मनाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। हां, पीयूष जी को राजी करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन बाद में वह भी तैयार हुए और उन्होंने फिल्म में गाना भी गाया है।’
इसलिए बदला फिल्म का नाम
फिल्म का नाम जेएनयू से बदलकर जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी करने को लेकर विनय कहते हैं, ‘हमें नाम बदलने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि हमारे यहां सेंसर बोर्ड सबसे ऊपर है, वह जो आदेश करते हैं हमें करना पड़ता है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features