पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पैर में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें पिछले कुछ दिनों से पैर में दर्द हो रहा था, जो मंगलवार को काफी बढ़ गया।
अभी-अभी: CM योगी ने किया बड़ा ऐलान: कहा- ओलम्पिक में गोल्ड मेडल पर दिया जायेगा 6 करोड़ का इनाम
अस्पताल के निदेशक डा. महेश कुड़ियाल ने बताया कि अगले तीन दिन वह अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। वहीं देर रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल पूछा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पैर दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार शाम सीएमआई अस्पताल पहुंचे। जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें कलर डॉप्लर टेस्ट कराने की सलाह दी। टेस्ट में उनके पैरों में खून का थक्का बने होने की जानकारी मिली। इसके चलते उनके पैरों में खून का प्रवाह हल्का पड़ गया है, इसी के चलते दर्द हो रहा है।
अस्पताल के निदेशक डा. महेश कुड़ियाल ने बताया कि इस बीमारी को डीबीटी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम को अगले तीन दिन अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाएगा। आराम करने के साथ ही उन्हें खून पतला करने वाली व अन्य दवाएं दी जाएंगी। दूसरी ओर हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार चिंता जैसी कोई बात नहीं है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features